आज फिर भेजी धमकी भरी चिट्ठी- कई स्कूलों को बम से उड़ने की वार्निंग
चेन्नई। लगातार दूसरे दिन कई स्कूलों को धमकी भरी चिट्ठी भेजकर विद्यालयों को बम से उड़ाने की वार्निंग दी गई है। बम स्क्वॉड की टीम उल्लिखित किए गए स्कूलों में पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
शुक्रवार को एक बार फिर से तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के कई स्कूलों को लगातार दूसरे दिन धमकी भरी चिट्ठी भेज कर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।
शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस बम स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर स्कूलों में जांच पड़ताल करने के काम में जुट गई है।
हालांकि सवेरे शुरू किए गए जांच पड़ताल के काम के अभी तक कहीं भी कुछ नहीं मिला। त्रिची पुलिस ने बताया है कि बम होने की धमकी का ईमेल बृहस्पतिवार को भी स्कूलों में भेजा गया था। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयासों में जुट गई है।