रामनगरी अयोध्या में दो स्थानों पर लगी भयंकर आग- लपटों व धुएं के....

रामनगरी अयोध्या में दो स्थानों पर लगी भयंकर आग- लपटों व धुएं के....

अयोध्या। राम नगरी में दो स्थानों पर भयंकर आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। बहु मंजिला त्रिवेणी सदन इमारत में लगी आग ने डॉरमेट्री, दुकान और रेस्टोरेंट तथा पार्किंग को अपनी चपेट में ले लिया है।

मंगलवार को अयोध्या में रामपथ तथा जमुनिया बाग में हुई आग लगने की घटना से आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। राम पथ स्थित बहुमंजिला इमारत त्रिवेणी सदन में लगी आग ने डोरमैट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग आदि को अपनी चपेट में ले लिया।

बिल्डिंग से उठ रही आग की लपटों पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आशंका है कि एसी के वायर में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की यह घटना हुई है।

उधर जमुनिया बाग में कमल ट्रेडर्स नामक दुकान में आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, कपड़े की दुकान में लगी आग में तकरीबन ₹40 लाख रुपए के नुकसान की जानकारी मिल रही है।

सूचना मिलने के बाद फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top