छोटी सी बात को लेकर दसवीं की स्टूडेंट ने किया ऐसा काम- मच गया....

छोटी सी बात को लेकर दसवीं की स्टूडेंट ने किया ऐसा काम- मच गया....

गाजियाबाद। सहेली के घर से आने में हुई देरी को लेकर मां की ओर से लगाई गई डांट से आहत हुई दसवीं की स्टूडेंट ने बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महानगर के कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित गौर होम सोसाइटी में रहने वाली 15 वर्षीय अंशिका त्यागी रविवार को अपनी सहेली के घर गई थी। वहां से वापस घर लौटने में उसे देरी हो गई। इस पर मां ने फोन पर लड़की को डांट लगा दी।

इसके बाद छात्रा मोबाइल को लेकर अपने कमरे के भीतर चली गई और कुछ देर बाद बगैर बताए घर से निकलकर गौर होम सोसाइटी में पहुंच गई जहां डी बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से वह नीचे कूद गई। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top