नमक लेने निकली किशोरी का अपहरण- रेप के विरोध पर नदी में फेंका
फतेहपुर। मेला देखने के लिए आए चार लड़कों ने नमक लेने के लिए घर से निकली 16 साल की लड़की का अपहरण कर लिया और उसे नदी के पुल पर ले गए। इस दौरान रेप का विरोध किए जाने पर लड़कों ने अपहृत की गई लड़की को पुल से नदी में फेंक दिया। नदी किनारे नाव में बैठे मछुआरों ने लड़की को देखकर उसे पानी से बाहर निकाला। पुलिस घटना को दूसरा रूप देते हुए लड़की के अपहरण से इनकार कर रही है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में आयोजित किये जा रहे मेले को देखने के लिए गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर उसके कुछ रिश्तेदार पहुंच गए थे। रात के समय घर में की गई भोजन की व्यवस्था के दौरान नमक खत्म हो गया था।
16 वर्षीय लड़की नमक लेने के लिए जब घर से निकलकर दुकान पर जा रही थी तो इसी दौरान मेला देखने के लिए आए चार लड़के उसे उठाकर यमुना नदी के पुल पर ले गए। इस दौरान जब लड़कों ने उसके साथ रेप की कोशिश की तो लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।
लड़की को शोर मचाता देखकर युवक पकडे जाने से बुरी तरह से डर गए और उन्होंने चीख रही लडकी नदी में फेंक दिया। नदी के किनारे नाव पर मौजूद मछुआरों की नजर जब पानी में पड़ी लकड़ी पर पडी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला और लड़की के परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दी।
मौके पर पहुंचे लड़की के परिजन अपनी बेटी को अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीरावस्था के चलते कानपुर के लिए रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लड़की के अपहरण से इनकार करते हुए इस प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है। पुलिस की थ्योरी है कि परिवार के लोगों ने जब लड़की को उसके प्रेमी के साथ देखा तो वह खुद ही नदी के भीतर कूद गई।