आवारा पशु के कारण हुए सड़क हादसे में शिक्षक की हुई मौत

आवारा पशु के कारण हुए सड़क हादसे में शिक्षक की हुई मौत

मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर के मानपुर में आवारा पशु के कारण हुए सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ में सड़क पर आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का दौर रुक नही रहा है। कभी इन दुर्घटनाओं में जन हानि हो रही है तो कभी गौमातायें दुर्घटना का शिकार हो रही है।

बताया जाता है कि शिक्षक की पहचान लंकेश भंडारी के तौर पर हुई है। शिक्षक लंकेश की बाइक सड़क पर बैठे मवेशियों से टकरा गई। जिससे लंकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक अंबागढ़ चौकी विकासखंड के परसाटोला हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता लंकेश अपने पैतृक गांव डोंगरगांव कुल्हाड़ी से सोमवार देर शाम घर लौट रहे थे। इसी दौरान मेरेगांव पानीटंकी के पास राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे पर आवारा मवेशी बैठे हुए थे। जिससे टकरा गए। गंभीर हालात में शिक्षक को लोगों ने पिकअप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ चौकी ले गए।

नाजुक हालत को देखते हुए लंकेश को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।मंगलवार की सुबह चार बजे बेहतर इलाज के लिए परिजन रायपुर के डीकेएस अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top