250 फीट गहरी खाई में गिरा दूध से भरा टैंकर- पांच लोगों की चली गई जान
नासिक। दूध लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होने के बाद हाईवे पर तकरीबन 250 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, गंभीर रूप से जख्मी हुए चार अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई- नासिक हाईवे पर न्यू कसारा घाट के पास हुए एक बड़े हादसे में दूध लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होने के बाद हाईवे किनारे बनी तकरीबन 250 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए रस्सी की मदद से खाई में उतरकर हादसे में घायल हुए लोगों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें कसारा स्थित और अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया।
अस्पताल में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे में मौत का निवाला बने पांच लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।