श्मशान घाट में बन रही निर्माणाधीन टंकी गिरी - जानिए फिर क्या हुआ

श्मशान घाट में बन रही निर्माणाधीन टंकी गिरी - जानिए फिर क्या हुआ

गाज़ियाबाद। जनपद के मुरादनगर के श्मशान घाट में आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी सेटरिंग अचानक से गिरने लगी। इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे कई मजदूर दब गए। पुलिस और आम लोगों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया है।

गौरतलब है कि गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर कस्बे में शमशान घाट में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि आज जब इस निर्माणाधीन पानी की टंकी में कुछ मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक से निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी सेटरिंग गिरने लगी जिस कारण निर्माणाधीन पानी टंकी का हिस्सा जब गिर गया तो टंकी में के निर्माण में कार्य कर रहे कई मजदूर इस मलबे में दब गए।

इस घटना की सूचना के बाद मुरादनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आम लोगों के सहयोग से घायल मजदूरों को अस्पताल में भिजवा दिया गया है। इस दुर्घटना में कई मजदूरों के घायल होने की खबर है जबकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top