झूले पर स्टंट ले गया 10 साल के बच्चे की जान- स्टंट करते समय फंसी टाई..

वडोदरा। स्टंट करते समय 10 साल के बच्चे की जान चली गई है। झूला झूलते हुए स्टंट कर रहे बच्चों की नेक टाई झूले में फंस गई थी, जिसके चलते गले में फंसी टाई की वजह से दम घुटने से बालक की मौत हो गई है।
मंगलवार को गुजरात के वडोदरा में दिल को बुरी तरह से भीतर तक झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इस अजीबोगरीब घटना में 10 साल के बच्चे की उस समय मौत हो गई जब वह घर पर लगे झूले पर झूलते हुए स्टंट कर रहा था।
इस दौरान बच्चे की नेक टाई झूले के लूप में फंस गई और इससे उसका गला दब गया, जिससे बालक की मौत हो गई। वडोदरा के नवापुर इलाके में हुई इस दर्दनाक घटना में मौत का निवाला बने बालक की पहचान रचित पटेल के रूप में हुई है।
बालक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बच्चे की मां पड़ोस के घर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी, जबकि बालक का पिता दूसरे कमरे में मौजूद था।