मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने खुद को लगाई आग- पिता के लौटते ही..
कोटा। मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट क्वालीफाई करने की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर में आए स्टूडेंट ने खुद को आग के हवाले कर दिया। मिलने के लिए आए पिता के लौटते ही स्टूडेंट ने यह हौलनाक कदम उठाते हुए अपनी जान देने की कोशिश की है। गंभीर रूप से झुलसे स्टूडेंट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान के कोटा स्थित जवाहर नगर थाना इलाके में रहकर पिछले 2 महीने से नीट क्वालीफाई करने की तैयारी कर रहे छात्र से मिलने के लिए बिहार निवासी उसके पिता आए हुए थे। जैसे ही छात्र मयंक के पिता अपने घर वापस लोटे, वैसे ही स्टूडेंट ने केरोसिन का तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की।
गंभीर हालत में झुलसे छात्र को एमबीएस अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। मयंक बिहार के पश्चिमी चंपारण के बांकुली का रहने वाला है और वह पिछले 2 महीने से कोटा स्थित कोचिंग सेंटर में नीट की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले 1 साल के भीतर कोटा में दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट आत्महत्या कर चुके हैं। छात्र की जान देने की कोशिश की खबर सुनते ही अन्य छात्र-छात्राओं में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। वापिस लौटकर आये पिता का कहना है कि उनके बेटे ने यह कदम किन हालातों में उठाया है, यह जांच का विषय है, क्योंकि उनका बेटा पढ़ाई में अच्छा है और उसके ऊपर परिवार की तरफ से किसी तरह का कोई दबाव भी नहीं था।