तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टेंपो में टक्कर- बैक कर रौंदते हुए भागा
शाहजहांपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक अपने ट्रक को बैक करते समय घायलों को रौंदते हुए मौके से भाग गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है जो पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
बृहस्पतिवार को हुए एक भीषण हादसे में गंगा स्नान करने के लिए फर्रुखाबाद के घटिया घाट के पांचाल घाट जा रहे दर्जन भर श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि मदनापुर थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव के रहने वाले लोग टेंपो में सवार होकर फर्रुखाबाद के घटिया घाट के पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वातावरण में घना कोहरा पसरा हुआ था। जैसे सवारियों से भरा टैंपो अल्हागंज क्षेत्र के सुगसुगी मोड के पास पहुंचा तो इसी दौरान सामने से आए बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही टेंपो ट्रक में फंस गया। इसके बाद चालक ने ट्रक को पीछे मोडा और दोबारा से टेंपो पर चढ़ाते हुए चालक अपने ट्रक को मौके से भगाकर ले गया। इस वजह से जो हादसे में घायल हुए थे उनकी भी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद सड़क पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना को देखकर दौड़े आसपास के लोगों की भीड़ में घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसे समय तक सभी की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतको के परिवारों को पुलिस द्वारा इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।