फर्राटा भर रही रोडवेज हाईवे पर खाई में गिरी- मौके पर मची चीख पुकार

फर्राटा भर रही रोडवेज हाईवे पर खाई में गिरी- मौके पर मची चीख पुकार

वाराणसी। हाईवे पर तेजी के साथ यात्रियों को लेकर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल हुए 20 से भी ज्यादा लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया है।

बुधवार को वाराणसी में रोडवेज बस यात्रियों को लेकर वाराणसी से चलकर आजमगढ़ जा रही थी। दोपहर बाद तकरीबन 1:00 बजे जब रोडवेज की यह बस गोला बाजार पहुंची तो अचानक बेकाबू होकर रोडवेज की यह बस हाईवे किनारे बनी खाई में जाकर गिर गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी चोलापुर थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पलटी बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर की मौत हो चुकी थी। बाकी बीस से भी ज्यादा पैसेंजर नजदीकी अस्पतालों में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top