बेकाबू हुआ तेज रफ्तार मिनी ट्रक गन्ने के जूस की दुकान पर पलटा

बेकाबू हुआ तेज रफ्तार मिनी ट्रक गन्ने के जूस की दुकान पर पलटा

लखनऊ। वृंदावन योजना के विशिष्ट पार्क के पास हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा तेज रफ्तार मिनी ट्रक बेकाबू होने के बाद गन्ने के जूस की दुकान पर पलट गया। दुकान में सो रहे दुकानदार को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना के विशिष्ट पार्क के पास हुए सड़क हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रहा मिनी ट्रक बेकाबू होने के बाद गन्ने के जूस की दुकान को तहस-नहस करते हुए उसके ऊपर पलट गया।

इस हादसे में दुकान में सो रहे दुकानदार कासिम को गंभीर चोट आई है। हादसा होने के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सवेरे के समय टहलने के लिए निकले लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए कासिम को एपेक्स ट्रामा सेंटर में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top