हाईवे पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी- कार के उड़े परखच्चे

हाईवे पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी- कार के उड़े परखच्चे

बाड़मेर। नेशनल हाईवे- 68 पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई। टक्कर लगते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए, इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाड़मेर जनपद के सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 68 पर महादेव पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में हेलीबर्टन कंपनी में काम करने वाले 54 वर्षीय महाराष्ट्र के पालघर निवासी विल्सन गोनसाबे, उत्तर प्रदेश निवासी निखिल दुबे पुत्र प्रेम कुमार 22 वर्षीय कंचन सोनी पुत्री भूपेंद्र कुमार निवासी नारायणपुर अहमदाबाद कार में सवार होकर कंपनी के यार्ड में जा रहे थे।

इस दौरान नेशनल हाईवे-68 पर महादेव पेट्रोल पंप के पास आगे चल रहे ट्रक में उनकी गाड़ी पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे लोगों के अलावा स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ भागे।

मौके से होकर गुजर रही गाड़ियों में सवार लोगों ने भी रुक कर गाड़ी में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल ले जाएं गए तीन लोगों में से डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। महिला का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top