तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 35 वर्षीय युवक की ले ली जान- दो बच्चे..

तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 35 वर्षीय युवक की ले ली जान- दो बच्चे..

हाथरस। एटा- अलीगढ़ हाईवे पर पैदल चलते हुए अपने गंतव्य पर जा रहे 35 वर्षीय युवक को सड़क पर दौड़ रही अर्टिगा कार ने अपनी चपेट में लेकर मौत की नींद सुला दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट का रहने वाला परिवार अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज से वापस लौट रहा था। एटा- अलीगढ़ हाईवे पर गांव मुगल गढी के पास पहुंची अर्टिगा ने सड़क से होते हुए जा रहे 35 वर्षीय मुकेश को अपनी चपेट में ले लिया।

कार की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अनियंत्रित हुई कार में सवार 5 वर्षीय विधान एवं 7 वर्षीय कनीषी को भी चोट आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घायल हुए बच्चों को सिकंद्राराऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना करने वाली अर्टिगा गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top