तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर ले ली बाइक सवार की जान- पुलिस ने..

मुजफ्फरनगर। भोपा- मुजफ्फरनगर मार्ग पर कासमपुरा के पास हुए हादसे में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दुर्घटना के बाद मौके पर छोड़ी गई कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के भंडूरा गांव का रहने वाला 50 वर्षीय सतीश प्रजापत बाइक पर सवार होकर बीती देर रात मुजफ्फरनगर-भोपा मार्ग से होते हुए जा रहा था। गांव कासमपुरा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही सतीश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने जब उसे लहूलुहान हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को उठाकर सड़क किनारे किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सतीश को स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद मौके पर छोड़ी गई कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।