तेज रफ्तार बस ने ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी को ठोका-पीछे से मारी टक्कर

तेज रफ्तार बस ने ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी को ठोका-पीछे से मारी टक्कर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं बिग बी के नाम से मशहूर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पुत्रवधू की गाड़ी को तेज रफ्तार बस में टक्कर मार दी। गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जुहू इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। यात्रियों को लेकर दौड़ रही तेज रफ्तार बस ने ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए बुरी तरह से ठोक दिया है।

हादसा होते ही मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी गाड़ी में सवार नहीं थी। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस थाने में कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top