चलेगा विशेष अभियान- बड़े मकानों की होगी जांच- देखी जाएगी...
भोपाल। राज्य भर में 5000 वर्ग फीट तक के क्षेत्रफल में बने मकानों की जांच पड़ताल की जाएगी। इस दौरान यह देखा जाएगा कि बिल्डिंग बनाने की शासन और प्रशासन से अनुमति ली गई है अथवा नहीं। शासन की इस कार्यवाही से अब बिना परमिशन बड़े-बड़े मकान बनाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
राज्य के प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत आगामी 1 अप्रैल से राज्य भर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत राज्य भर में बने ऐसे मकानों की जांच पड़ताल की जाएगी, जिन्हें 5000 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में बनाया गया है। जांच पड़ताल के दौरान यह भी देखा जाएगा कि संबंधित निर्माण की शासन और प्रशासन से अनुमति ली गई है अथवा नहीं। प्रमुख सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों के अंतर्गत समूची कार्रवाई एबीपीएएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही किया जाना अनिवार्य किया गया है।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई की ओर से इस बाबत नगर निगम आयुक्त एवं नगर पालिका तथा नगर परिषद के सीएमओ को एक परिपत्र भेजकर विधिवत जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रमुख सचिव की और से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत आगामी 1 अप्रैल से आरंभ होने वाले इस विशेष अभियान को लेकर बिना परमिशन बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाने वाले लोगों में अब हड़कंप मचा हुआ है।
चन्दन श्रीवास- मध्य प्रदेश