तार से निकली चिंगारी ने उजाड़ दिए गरीबों के आशियाने- राजस्व टीम..

तार से निकली चिंगारी ने उजाड़ दिए गरीबों के आशियाने- राजस्व टीम..

गोरखपुर। बिजली के खंभे से निकली एक चिंगारी ने पूरी बस्ती को जलाकर राख कर दिया। जब तक बस्ती में लगी आग को बुझाया जाता उस वक्त तक तकरीबन डेढ़ दर्जन गरीबों के आशियाने जल चुके थे। मौके पर पहुंचे राजस्व टीम नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई है।

गोरखपुर के देवरिया रोड पर कुसम्ही जंगल के पास तकरीबन डेढ़ दर्जन मुसहर परिवार के लोग झोपड़ियां डालकर रह रहे हैं। मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलाने वाले लोगों की बस्ती के पास स्थित बिजली के खंभे से एक चिंगारी निकली और उसने बनारसी की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

वातावरण में तेज हवाएं चलने की वजह से देखते ही देखते बनारसी की झोपड़ी में लगी आग ने आसपास की अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गरीबों के आशियाने धूं-धूं करके जलने लगे।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक राकेश, टेकई, विनोद, अयोध्या, रोमई, कुशहर, बिलायची, पवाई नेपारु, कोमल, स्वरूप, परदेसी और मन्नू सहित 18 लोगों की झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी।

आग में झोपड़ियों में रखा उनका अनाज, कपड़ा, बिस्तर व अन्य जरूरी सामान भी उसमें राख हो चुका था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीडितो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top