प्रेसवार्ता में सीएम के पैर के नीचे निकला सांप- मची अफरा तफरी

प्रेसवार्ता में सीएम के पैर के नीचे निकला सांप- मची अफरा तफरी

नई दिल्ली। मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत कर रहे मुख्यमंत्री के पैर के नीचे सांप आ गया। सांप के दिखाई देते ही मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच मुख्यमंत्री ने सांप को नहीं मारने की हिदायत देते हुए कहा कि इसे जाने दो। बचपन में हम ऐसे सांप जेब में डालकर चलते थे। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेस वार्ता का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को अपनी सरकार के विकास के काम की जानकारी दे रहे थे।


इसी दौरान मुख्यमंत्री के पैर के नीचे एक सांप दिखाई दिया। सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांप दिखाई देते ही मौके पर अफरा-तफरी सी मच गई। कुछ लोग मुख्यमंत्री के पैर के नीचे पहुंचे सांप को मारकर ठिकाने लगाने के लिए सक्रिय हुए। जैसे ही सीएम के पैर के तले निकले सांप को मारने का प्रयास किया गया वैसे ही मुख्यमंत्री ने सभी को रोकते हुए कहा कि सांप को मत मारो। बचपन में हम ऐसे सांप को जेब में डाल कर चलते थे। इसे अपनी राह पर जाने दो। मुख्यमंत्री ने पैर के नीचे निकले सांप को पिटपिटि बताया और कहा कि चिंता मत करो तथा इसे चोट नहीं पहुंचाओ। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से सांप को नहीं मारने की अपील भी की।

epmty
epmty
Top