केजरीवाल के वजन को लेकर शुरू हुआ सफाई एवं जवाबी तीर का सिलसिला

केजरीवाल के वजन को लेकर शुरू हुआ सफाई एवं जवाबी तीर का सिलसिला

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय एवं सीबीआई द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के वजन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए दावों के बाद अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का वजन केवल 2 किलोग्राम ही कम हुआ है।

सोमवार को आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार के मंत्रियों की ओर से अरविंद केजरीवाल का वजन 8 किलो 500 ग्राम कम होने के दावों को खारिज करने के लिए मैदान में उतरे तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का वजन वास्तव में केवल 2 किलो कम हुआ है और उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है।

तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से जारी की गई सफाई में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल जेल के भीतर रहते हुए कम खाना खा रहे हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि 1 अप्रैल को जिस समय अरविंद केजरीवाल पहली मर्तबा तिहाड़ जेल में पहुंचे थे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था। आठ एवं 29 अप्रैल को की गई जांच में अरविंद केजरीवाल का वजन 66 किलोग्राम दर्ज किया गया था।

अंतरिम जमानत पर जिस दिन अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकले थे तो उनका वजन 64 किलोग्राम था। 21 दिनों तक बाहर रहने के बाद जब 2 जून को केजरीवाल जेल के भीतर वापस लौटे तो उनका वजन 63 किलो 500 ग्राम था। 14 जुलाई को केजरीवाल का वजन 61 किलो 500 ग्राम रह गया था। तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि वास्तव में केजरीवाल का वजन 2 जून के मुकाबले 2 किलो ही कम हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top