प्रदूषण के मामले में बनाया कीर्तिमान- दर्ज हुआ सबसे खराब रिकॉर्ड

प्रदूषण के मामले में बनाया कीर्तिमान- दर्ज हुआ सबसे खराब रिकॉर्ड

मुजफ्फरनगर। प्रदूषण के मामले में जनपद ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए सबसे खराब स्तर का रिकॉर्ड बनाया है। दिवाली के बाद पहली मर्तबा शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स लाल स्तर पर दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को मुजफ्फरनगर शहर ने दीपावली के त्यौहार के बाद वायु प्रदूषण के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सवेरे के समय शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक लाल स्तर पर दर्ज किया गया है।

यह रिकॉर्ड ऐसे समय पर बना है जब सवेरे की हवा को सबसे शुद्ध और मनुष्य जीवन के लिए अति उत्तम माना जाता है, लेकिन सवेरे के समय शहर की आबोहवा जहरीली होना पाई गई है और एक्यूआई 301 रिकॉर्ड हुआ है।

रेड कैटेगरी में आने वाला यह वायु गुणवत्ता सूचकांक स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। प्रदूषण के ऐसे हालात उन परिस्थितियों में हुए हैं जब आज शुक्रवार को जनपद के अनेक स्थानों पर सवेरे से ही कहीं छुटपुट कहीं भारी बारिश हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top