1 दिन में रिकॉर्ड 240 शवों का हुआ दाह संस्कार
पटना। कोरोना इतना कहर बरपा दिया है कि न शमशान में जगह है और न ही कब्रिस्तान में। चारों तरफ कब्रिस्तान और शमशान में लाशें ही लाशें नजर आती है।
बुधवार को पटना के तीन शमशान घाटों पर 240 चिताएं जलाए गयी हैं। यह आंकड़ा शाम के 6:00 बजे तक का है। अभी तक इन तीनों शमशान घाटों में 100 से अधिक संक्रमित शव जलाने का नया रिकॉर्ड बन चुका है।
अभी तक इन शमशान घाटों में इतने शव कभी नहीं जलाए गए।
हालात इतने बच्चे बदतर हो गए हैं कि 24 घंटे चिताएं जल रही है। चारों तरफ पिता ही सितारे नजर आती है श्मशान घाट में।
आपको बता दें कि नगर निगम और जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है लेकिन कभी कभी इतनी संख्या हो जाती है उसके बाद व्यवस्था चरमरा जाती है। विद्युत शवदाह गृह और लकड़ी दोनों तरह से चिताओ को जलाया जा रहा है।
जाहिर है चारों तरफ हाहाकार मचा है कोरोना का कहर अपने पैर दिना दिन पसार रहा है। लोग हताश निराश और परेशान हैं। सरकार को भी व्यवस्था संभालने में बड़ी दिक्कत आ रही है।