प्राइवेट स्कूल की बस में लगी आग- बच्चों में मची चीख पुकार

प्राइवेट स्कूल की बस में लगी आग- बच्चों में मची चीख पुकार

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी की ओर जारी किए गए छुट्टी के आदेशों के बावजूद खोले गए स्कूल की प्राइवेट बस में आग लग जाने से बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दौड़ धूप करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है।

बृहस्पतिवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र के हलियापुर- सुल्तानपुर मार्ग से होते हुए अलीगंज के एसबीएस पब्लिक स्कूल ऊंचगांव के 27 बच्चों को लेकर स्कूल की बस कुमारगंज की तरफ जा रही थी‌।


मौहरिया गांव के पास पहुंचते ही स्कूली बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा। स्थानीय लोगों की नजर जब बस में लगी आग पर पड़ी तो उन्होंने ड्राइवर को तेज आवाज देकर आग लगने की इस घटना से अवगत कराया।

जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को रोका, बस को रुकते ही स्कूली बच्चे बुरी तरह से चीखने चिल्लाने लगे। मौके पर जमा हुई भीड ने बस के भीतर मौजूद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।

थाना अध्यक्ष बल्दीराय धीरज कुमार ने बताया है कि अभी विसर्जन यात्रा पर हूं, सूचना मिली है मामले की जांच कराई जा रही है। उल्लेखनीय कि जिलाधिकारी द्वारा विसर्जन यात्रा को लेकर जिले के स्कूलों में अवकाश डिक्लेयर किया गया था। इसके बावजूद स्कूल खोलकर बच्चों के जीवन को संकट में डाला गया।

Next Story
epmty
epmty
Top