झुग्गियों में घुसी बेकाबू हुई प्राइवेट बस- चार मजदूरों की मौत- 5 गंभीर

गोवा। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही प्राइवेट बस साउथ गोवा जनपद में सड़क किनारे बनी झुग्गियों के भीतर जाकर घुस गई। इस हादसे में झुग्गियों के भीतर सो रहे चार मजदूरों की मौत हो गई है। जख्मी हुए पांच लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
गोवा के साउथ गोवा जनपद में शनिवार की देर रात हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही प्राइवेट बस नियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे बनी झुग्गियों के भीतर जा घुसी। इस दुर्घटना में झुग्गियों के भीतर सो रहे पांच मजदूर भीतर घुसी बस की चपेट में आकर मौत का निवाला बन गए हैं।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास रह रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर झुग्गियों के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस भी घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल हुए पांच लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
पुलिस ने बताया है कि हादसे के समय प्राइवेट बस का ड्राइवर नशे में था और घटना के बाद उसने मौके पर पहुंचे अन्य मजदूरों को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने किसी को इस हादसे की जानकारी दी तो वह उन्हें मार देगा।