पड़ोसी से विवाद में SSP दफ्तर पर गर्भवती ने किया आत्मदाह का प्रयास

पड़ोसी से विवाद में SSP दफ्तर पर गर्भवती ने किया आत्मदाह का प्रयास

मेरठ। पड़ोसी से चल रहे विवाद में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज गर्भवती महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिस समय महिला अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क रही थी, उसी समय पुलिस कर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को अपने कब्जे में ले लिया।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के दफ्तर पर उसे समय अफरा तफरी फैल गई जब शहर के लोहिया नगर की रहने वाली फरीदा पत्नी हाशिम अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची और वहां अपने ऊपर उडेलने लगी।

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर जैसे ही आत्मदाह की कोशिश में लगी फरीदा पर पड़ी वैसे ही उन्होंने महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली और उसे एक तरफ ले गए।

इस दौरान की गई पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके उसके पड़ोस में रहने वाला गौरव और उसके परिवार के लोग लंबे समय से उसके घर के सामने कचरा पैक रहे थे। विरोध करने पर दो दिन पहले गौरव ने उसे छत से धक्का देने का प्रयास किया। पीड़िता ने इस बाबत आने में शिकायत की।

लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उचित कार्यवाही करने के बजाय जबरिया दोनों में समझौता कर दिया। न्याय नहीं मिलने से नाराज फरीद ने यह कदम उठाया।

पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हिरासत में ली गई महिला को महिला थाने भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top