गौशाला की जमीन खुदाई में मिला सोने चांदी के सिक्कों से भरा मटका

आगरा। गौशाला निर्माण के लिए की जा रही जमीन खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्कों से भरे मटके को गांव वाले लूट कर ले गए हैं। सोने चांदी के सिक्कों के मटके को लेकर मचे हड़कंप के बीच अब पुलिस सिक्के लूटकर ले गए लोगों की धर पकड़ के प्रयासों में लगी हुई है।
आगरा जनपद के बसई अरेला के चामुंडा मंदिर के पास गौशाला निर्माण के लिए जिस समय ट्रैक्टर की सहायता से जमीन को समतल किया जा रहा था तो इसी दौरान जमीन के भीतर से एक मटका मिला। बाहर निकालकर देखे जाने पर उसके भीतर सोने चांदी के सिक्के भरे हुए मिले।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार सेवा राम के साथ मंदिर में सेवा करने वाले गरीब दास ने जमीन के भीतर से निकले सिक्के अपने पास रख लिए।
इसी दौरान जैसे ही मामले की जानकारी गांव में पहुंची, वैसे ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए। जिन लोगों को सिक्के जमीन पर गिरे हुए मिले, लोग उन्हें लेकर भाग गए।
सिक्कों के लिए थोड़ी ही देर में हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा है कि जमीन के भीतर मटके से मिले सिक्कों पर किंग जॉर्ज की फोटो छपी हुई है।
सिक्के मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को गांव वालों ने बताया है कि कुछ लोग सिक्के लेकर भाग गए हैं। पुलिस अब दौड़ धूप करते हुए सिक्के वापस लेने के प्रयासों में लगी हुई है।