सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध पीर का निर्माण करने वाला अरेस्ट

सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध पीर का निर्माण करने वाला अरेस्ट

मेरठ। चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से पीर का निर्माण करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।

बुधवार को जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही गंग नहर पर अवैध रूप से पीर का निर्माण करने वाले आरोपी जानी खुर्द निवासी शाहिद पुत्र अली शेर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला उस समय सामने आया था जब जानी थाना क्षेत्र की गंग नहर पर सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन पर रातों-रात पीर की दीवार का निर्माण कर दिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने हंगामा करते हुए अवैध रूप से पीर निर्माण का विरोध किया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत करने के बाद मौके पर निर्मित की गई दीवार को गिरा दिया था।

सिंचाई विभाग के जिलेदार राजीव कुमार की ओर से थाने में एक शिकायती पत्र दिया गया था, जिसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने जानी खुर्द निवासी आरोपी शाहिद पुत्र अली शेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top