ईंटों भरी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर व्यक्ति की मौत- हादसे के विरोध....
पटना। ईटों से लबालब भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मौके से भागने की हड़बड़ाहट में ट्रैक्टर ट्राली कार को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जमा हुए लोगों ने स्टेट हाईवे को जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
रविवार को पटना के बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर हुई घटना मे जेटली गांव का रहने वाला 65 वर्षीय सकल दास चाय पीने के लिए नजदीकी दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई आ रही ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने चाय पीने जा रहे सकल दास को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे सकलदास की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा करने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली को तेजी से दौड़ाकर वहां से भागने लगा, लेकिन इस दौरान हड़बड़ाहट में अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर कार को टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जाकर टकरा गया। पेड़ से टकराते ही ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जमा हुई भारी भीड़ ने बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मुआवजे की मांग कर रहे परिजनों एवं अन्य लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।