ट्रेलर की टक्कर से खड़ी बुलेट में लगी आग- जलकर हुई पूरी तरह खाक

बस्ती। सड़क पर फर्राटा भरता हुआ हुआ दौड़ रहा ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी बुलेट बाइक को रौंदता हुआ पेड़ से जा टकराया। इसी दौरान बाइक में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वह पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस दौरान ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई है।
बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में युवराज पैलेस के सामने हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट बाइक में टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बेकाबू हुआ ट्रेलर बुलेट बाइक को रौंदता हुआ सीधे पेड़ से जा टकराया। इसी दौरान बाइक में लगी आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर गई और उसने बाइक को जलाकर पूरी तरह से राख कर दिया।
जलती बाइक को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि बाइक सवार की जान बाल बाल बच गई है क्योंकि घटना के समय वह बाइक पर नहीं था।