बाथरूम मे लिखी पर्ची स्टेशन पर फेंकी- मेले में बम ब्लास्ट की वार्निंग

बाथरूम मे लिखी पर्ची स्टेशन पर फेंकी- मेले में बम ब्लास्ट की वार्निंग

जैसलमेर। रामदेवरा में चल रहे मेले में बम ब्लास्ट की वार्निंग दिए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। पुलिस और इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने तुरंत मेला स्थल पहुंचकर मेले और आसपास के एरिया की गहनता के साथ छानबीन की है।

राजस्थान के जैसलमेर जनपद के रामदेवरा में आयोजित किए जा रहे मेले में मंगलवार की रात बम धमाके की धमकी से चारों तरफ हड़कंप मच गया। जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया है कि जीआरपी के हेड कांस्टेबल को पोकरण रेलवे स्टेशन पर एक पर्ची पड़ी मिली थी, जिसमें लिखा हुआ था कि कपड़े के बने घोड़े लेकर आ रहे जातरुओ की जांच कीजिए। क्योंकि उनमें बम हो सकता है। यह बात मैं डरते हुए बाथरूम में बैठकर लिख रहा हूं। आप लोग बीएसएफ और पुलिस को तुरंत सूचना दो, क्योंकि आतंकी मंदिर को घोड़े में बम रखकर उड़ा सकते हैं।

रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल को मिली इस धमकी भरी चिट्ठी के बाद पुलिस और इमरजेंसी रिस्पांस टीम को तुरंत मेला स्थल पर भेजा गया । जहां मेला स्थल और आसपास के इलाके की गंभीरता के साथ छानबीन की गई।

हालांकि पुलिस को छानबीन के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही जयपुर में भी इसी तरह के झूठी धमकी देने के मामले सामने आ चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top