यमुना से लगते क्षेत्रों के लिये बनेगा नया मास्टर प्लान- खट्टर

यमुना से लगते क्षेत्रों के लिये बनेगा नया मास्टर प्लान- खट्टर

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट आने से फरीदाबाद और पलवल जिलाें में विकास की नयी सम्भावनाएं खुलेंगी तथा इनके यमुना से लगते क्षेत्रों के लिये नया मास्टर प्लान बनाया जाएगा।

मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की चौथी बैठक की अध्यक्षता करते हुये यह घोषणा की। उन्होंने बैठक में फरीदाबाद शहर के विकास को गति देने के लिए वर्ष 2023-24 के लिए 878.23 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। बैठक में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी उपस्थित थे।

बैठक में वर्ष 2031 तक भविष्य में जनसंख्या वृद्धि और सम्बंधित बुनियादी ढांचा विकास की जरूरतों के मद्देनजर शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार, नागरिक सेवाएं बढ़ाने, बेहतर पर्यावरण, फरीदाबाद में जलापूर्ति, सड़क बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी, सीवरेज नेटवर्क और सीसीटीवी निगरानी मजबूत करने, आगरा नहर के साथ 20 किलोमीटर लम्बी सड़क काे चार लेन करने की कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर इस मार्ग के माध्यम से यात्रियों को दिल्ली, नोएडा और मेरठ, बुलंदशहर या यमुना एक्सप्रेसवे के साथ फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट रोड तक पहुंच में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से अमृत-दो योजना के तहत 1494 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इनमें से 370 करोड़ रूपये फरीदाबाद शहर को दिए जाएंगे। वहीं वाह्य विकास शुल्क से मिले 560.8 करोड़ रुपये भी शहर के विकास पर खर्च होंगे। एफएमडीए केवल बड़े विकास कार्य और नगर निगम और दूसरे विकास विभाग छोटे विकास कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की एफएमडीए को शहर के सार्वजनिक परिवहन के लिए 50 नयी सीएनजी बसें देगी। इसके अलावा 100 नयी ई-बसों का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा बैठक में पूर्व-पश्चिम शहर को जोड़ने वाले राजमार्ग की रूपरेखा पर भी चर्चा की गयी। इसका निर्माण एफएमडीए और पीडब्ल्यूडी मिलकर करेंगे।

बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता (फरीदाबाद), सीमा त्रिखा (बडखल), राजेश नगर (तिगांव), नयनपाल रावत (पृथला), अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, मंडलायुक्त विकास यादव, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह तथा अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top