चटोरों के लिए आई नई सौगात-अब प्लेट में खाने को मिलेगी एके-47

चटोरों के लिए आई नई सौगात-अब प्लेट में खाने को मिलेगी एके-47

हल्द्वानी। खाने पीने की चीजों के शौकीन लोगों के लिए अब नई खबर आई है। होटल रेस्टोरेंट में जाकर खाने-पीने के शौकीन अब एके-47 भी चटखारे लेकर खा सकेंगे। आमतौर पर सेना और पुलिस के जवानों को मिलने वाली एके-47 की खूबियों को लेकर आम जनमानस के बीच चर्चाएं चलती रहती है‌ नामचीन बदमाश भी इस खतरनाक हथियार को किसी तरह से अपनी धमक जमाने के लिए हासिल कर लेते हैं। लेकिन अब खाने-पीने के शौकीन लोगों को भी एके-47 प्लेट में रखकर खाने को मिलने लगी है।

हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड स्थित न्यू शेरे पंजाब रेस्टोरेंट जो सोया चाप के लिए इलाके भर में जाना और पहचाना जाता है, अब इस रेस्टोरेंट में एके-47 सोया चाप के अलावा सनी लियोनी चाप, मलाई और अफ़गानी चाप समेत कई अन्य तरह के स्वादिष्ट पकवान अपने ग्राहकों को परोसे जाने लगे हैं।रेस्टोरेंट के संचालक त्रिलोचन सिंह ने बताया है कि उनका रेस्टोरेंट सोया चाप के लिए इलाके भर में मशहूर है। उनके रेस्टोरेंट में तरह-तरह के चाप मिलते हैं। जहां ग्राहक भी इन तरह-तरह की सोया चाप की डिमांड करते हैं।

अब इंस सोया चाप में एके-47 सोया चाप भी शामिल हो गई है, जिसकी हाफ प्लेट की कीमत 110 रुपए और फुल प्लेट की कीमत 200 रुपए रखी गई है। रेस्टोरेंट के संचालक खुद अपने हाथों से इस एके-47 सोया चाप के समेत अन्य चाप बनाने के बाद ग्राहकों को परोसते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top