चलती कार में लगी आग- मेहताब और साथी ने ऐसे बचाई अपनी जान
बिजनौर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अचानक से आग का गोला बन गई। गाड़ी में आग लगी देखकर बुरी तरह से घबराए भीतर बैठे दो लोगों ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
जनपद बिजनौर के नगीना का रहने वाला मेहताब अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर अपने साथी के साथ रायपुर से लौट रहा था। रविवार की देर रात जैसे ही मेहताब की कार नगीना के समीप पहुंची तो अचानक गाड़ी के भीतर से धुआं उठने लगा और थोड़ी ही देर में आग लग गई। गाड़ी में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि कार चला रहे मेहताब और उसके साथी को अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद कर बाहर आना पड़ा।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम तुरंत आग बुझाने की कोशिशों में लग गई, लेकिन उस समय तक कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुकी थी और देखते ही देखते आग का गोला बनी कार जलकर राख हो गई।
मेहताब के मुताबिक चलते समय गाड़ी की अचानक लाइट बंद हो गई थी और इसके बाद कार में आग लग गई। पुलिस द्वारा अब आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।