खचाखच भरे मंदिर पर गिरा पहाड़- मलबे में दबे श्रद्धालु- 9 की मौत

खचाखच भरे मंदिर पर गिरा पहाड़- मलबे में दबे श्रद्धालु- 9 की मौत

नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। भारी बारिश की वजह से जगह जगह हुए भूस्खलन के दौरान जहां भारी तबाही हुई है वही श्रद्धालुओं से खचाखच भरे मंदिर पर भूस्खलन की दौरान पहाड़ का मलबा गिरने से उसके नीचे श्रद्धालु तब गए हैं। शिव मंदिर पर गिरे पहाड़ के मलबे को हटाकर अभी तक 9 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मलबे में दबे अन्य लोगों को निकाला जा रहा है।






सोमवार को राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल में सवेरे के समय हुए एक बड़े हादसे में प्राचीन शिव बाड़ी मंदिर पहाड़ के टूटकर गिरने से ध्वस्त हो गया है। इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोगों के मंदिर के भीतर पहाड़ के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इनमें एक ही परिवार के 7 लोग भी शामिल है। मंदिर पर पहाड़ गिरने की घटना के बाद मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव टीमों द्वारा अभी तक मलबे से 9 लोगों के शव बाहर निकाले गए हैं, जिनमें 2 बच्चे मासूम बच्चे भी शामिल हैं। निकाले गए पांच घायलों को गंभीर अवस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


डीसी आदित्य नेगी एवं एसपी संजीव गांधी मौके पर मौजूद रहते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे हैं, जिस मंदिर पर भूस्खलन के दौरान पहाड़ गिरा है वह पहाड़ी के नीचे स्थित है और पहाड़ी से बार-बार हो रहे भूस्खलन से मौके पर राहत कार्य चलाने में बाधा आ रही है‌। सोमवार का दिन होने की वजह से भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आज माथा टेकने आए थे। इसी दौरान मंदिर के ऊपर पहाड़ टूट कर आ गिरा। घटनास्थल पर मचे तबाही के मंजर को देखकर हर कोई बुरी तरह सिहर उठा है।

Next Story
epmty
epmty
Top