हुआ चमत्कार- गन्ने से भरी ट्रॉली के नीचे घंटों दबे चालक की बची जान
रुड़की। शुगर मिल में जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहा चालक गन्ने से भरी ट्राली के नीचे दब गया। तकरीबन घंटे भर तक दबे रहे चालक को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
झबरेड़ा निवासी किसान हसन अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ने लादकर शुगर मिल में डालने के लिए जा रहा था। लक्सर -रुड़की मार्ग पर बहादरपुर रेलवे फाटक के समीप पहुंचते ही गन्ने से लबालब भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से उसे चला रहा हसन गन्नों से भरी ट्राली के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना जब लक्सर पुलिस को दी तो सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए गन्नों के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्राली के नीचे दबे झबरेड़ा निवासी हसन को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसे रुड़की रेफर किया गया है।