श्रद्धालुओं को लेकर जा रही मिनी बस ने खड़ी बस में मारी टक्कर- 4 की मौत

लखनऊ। अयोध्या दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी जिस कारण चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र से अयोध्या के लिए 18 लोगों को लेकर एक मिनी बस रवाना हुई थी। बताया जाता है जब यह मिनी बस उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना इलाके के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेजी से दौड़ रही थी तभी यह मिनी बस अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे पर तकनीकी खराबी के चलते-खड़ी बस में से टकरा गई।
यह एक्सीडेंट इतना भीषण था कि चार लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story
epmty
epmty