अस्थि विसर्जन करने जा रहे लोगों की मिनी बस पलटी- महिला की मौत

अस्थि विसर्जन करने जा रहे लोगों की मिनी बस पलटी- महिला की मौत

मुजफ्फरनगर। अस्थियां विसर्जन करने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे लोगों की मिनी बस डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पड़ोसी राज्य हरियाणा के पानीपत के अंसल टाउन की रहने वाली मोनिका के चाचा वेद प्रकाश का निधन हो गया था।

मोनिका और उनके परिजन करनाल के राजीव पुरम निवासी कृष्ण कुमार, नेहा, राजरानी एवं अन्य लोग मिनी बस में सवार होकर उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे थे।

जैसे ही इन लोगों की मिनी बस शहर के रामपुर तिराहे के पास पहुंची, वैसे ही अनियंत्रित हुई मिनी बस डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे से अवगत कराया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बस पलटने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया।

जबकि नेहा, राजरानी एवं कृष्ण कुमार को अस्पताल में भर्ती कर ट्रीटमेंट दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top