200 फीट गहरी खाई में गिरी मिनी बस- मची चीख पुकार- दो लोगों की मौत

200 फीट गहरी खाई में गिरी मिनी बस- मची चीख पुकार- दो लोगों की मौत

श्रीनगर। डोडा में हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही मिनी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जख्मी हुए दर्जनभर से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को जम्मू कश्मीर के डोड़ा में यात्रियों को लेकर जा रही मिनी बस हादसे का शिकार हो गई है। यात्रियों को लेकर जा रही यह मिनी बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे बनी 200 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, पुलिस के मुताबिक गंभीर रूप से घायल हुए नौ लोगों को इलाज के लिए डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top