झोपड़ी में सो रही अधेड़ महिला की जिंदा जलकर मौत- ऐसी आशंका

झोपड़ी में सो रही अधेड़ महिला की जिंदा जलकर मौत- ऐसी आशंका

अमरोहा। झोपड़ी के भीतर सो रही अधेड़ महिला की आग की चपेट में आकर जिंदा जलकर मौत हो गई है। झोपड़ी में आग लगने की यह वारदात जिस समय हुई उस समय मृतक महिला का पति और बेटा खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल गए हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने झोपड़ी में आग लगाकर महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और मामले की जांच का आश्वासन भी दिया है।

जनपद अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के करनखाल गांव में रहने वाली 55 वर्षीय मंगिया देवी का पति अपने बेटे के साथ जंगल में खेत पर खेती-बाड़ी के सिलसिले में गया हुआ था। शुक्रवार की तड़के उसकी झोपड़ी में आग लग गई। जिस समय झोपड़ी में आग लगी उस समय 55 वर्षीय महिला उसके भीतर सो रही थी। आग की लपटों के भीतर घिरी महिला बुरी तरह से झुलस गई। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी मिलते ही जंगल में पानी चला रहे पिता पुत्र भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे। इसी बीच गांव वालों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही गांव में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ आए फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। मृतका के बेटे की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि जिस समय वह अपने पिता के साथ खेत पर गया था तो किसी व्यक्ति ने उनकी झोपड़ी में आग लगाई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक महेंद्र खड़कवंशी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और कहा कि जो भी इस घटना के पीछे होगा, उसका पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस मृतका के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top