बिजली विभाग के कारखाने में लगी भीषण आग- खाली कराए आसपास के मकान

बिजली विभाग के कारखाने में लगी भीषण आग- खाली कराए आसपास के मकान

मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की वर्कशॉप में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। आग की विकरालता को देखते हुए वर्कशॉप के आसपास की आवासीय कॉलोनी को खाली कर लिया गया। आग लगने की सूचना पर दमकलकर्मी आसपास के जनपदों के फायर टेंडर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी की अगवाई में फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया है।

रविवार की सवेरे शहर के शामली बस स्टैंड के समीप स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की वर्कशॉप में किन्हीं कारणों की वजह से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। बिजली महकमें की ओर से पुलिस और फायर विभाग को मामले की जानकारी दी गई।

बिजली विभाग के वर्कशॉप में आग लगने की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की अगवाई में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के जनपदों के फायर टेंडर भी आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाए गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों तथा गोदाम कर्मचारियों को भीतर जाने से रोक दिया आगे की विकरालता को देखते हुए वर्कशॉप के आसपास के मकान खाली कर लिए गए।

जानकारी मिल रही है कि वर्कशॉप में लगी आग में लाखों रुपए के उपकरण एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने के हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top