कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग- चार दर्जन गाड़ियां जलकर खाक
सीतापुर। स्क्रैप कारोबारी की दुकान में आग लगने से आसमान में धुएं के काले बादल और आग की लपटे उठने लगी। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग की चपेट में आकर चार दर्जन गाड़ियां जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना देकर फायर कर्मियों को बुलाया। फायर फाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए आग के ऊपर काबू पाया है।
शुक्रवार को सीतापुर जनपद की कोतवाली बिस्वा क्षेत्र के ग्राम सरैया माफी में स्क्रैप कारोबारी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों के बीच आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। शुरुआत में आसपास के लोगों ने मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए स्क्रैप कारोबारी की दुकान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर आग काबू में नहीं आ सकी और देखते ही देखते चार दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस की सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्क्रैप कारोबारी की दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।