CFL बल्ब बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग- तीन जिलों के फायरकर्मी..

रुड़की। सीएफएल बनाने वाली कंपनी में आग लग गई है, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया है। आग बुझाने के लिए तीन जनपदों के फायर फाइटर आग बुझाने वाली गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। फैक्ट्री में धधक रही आग पर काबू पाने के लिए फायरफाइटर पानी बरसा रहे हैं।
मंगलवार को रुड़की के भगवानपुर स्थित सीएफएल बल्ब बनाने वाली एनटीएल नाम की कंपनी में आग लग गई है। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार करते हुए फैक्ट्री के दफ्तर एवं फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है।
आग इतनी भयंकर है कि उसके ऊपर काबू पाने के लिए भगवानपुर के साथ-साथ रुड़की, लक्सर एवं हरिद्वार तथा देहरादून से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी हैं। इसके बाद भी जब आग काबू में नहीं आ सकी तो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर बुलानी पड़ी है।
सहारनपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रुड़की की एनटीएल कंपनी पर पहुंचते हुए आग बुझाने में जुटी हुई है। दमकल कर्मी आज के ऊपर काबू पाने के लिए लगातार कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन आग इतनी भीषण और ज्यादा एरिया में फैल चुकी है कि उसे काबू करने में मुश्किलें सामने आ रही है।