विवाद में धारदार हथियारों से कर दिया एक व्यक्ति का हाथ कलम

विवाद में धारदार हथियारों से कर दिया एक व्यक्ति का हाथ कलम

बठिंडा। पंजाब में तख्त दमदमा साहिब के बाहर कृपाण, गातरा की दुकान लगाकर बैठे एक व्यक्ति पर सुबह कई निहंग-सिंहों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसका हाथ काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बृहस्पतिवार को सिविल अस्पताल में उपचाराधीन बरनाला जिले के शहर धनौला निवासी अतिन्द्र सिंह ने बताया कि बैसाखी के मौके पर तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो में लगने वाले मेले पर हर साल वह गुरुद्वारे के बाहर कृपाण, गातरा आदि की दुकान सजाता है। बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक निहंग सिंह उसकी दुकान पर आया और बिना पैसे दिए कुछ सामान उठाकर चला गया। इसके बाद वह निहंग सिंह दोबारा उसकी दुकान पर आया और अपने साथ एक दर्जन के करीब निहंग सिंह को लेकर आया। दुकान पर आते ही सभी निहंग सिंह उसके पिता इंदरजीत सिंह व भाई गुरपाल सिंह के साथ बेवजह झगड़ा करने लगे ।

इसी बीच निहंग-सिहों ने उसके भाई व पिता से मारपीट करनी शुरू कर दी, जब उसने बीच में आकर बीच बचाव कराने की कोशिश की, तो उन्होंने हमला करते हुए उसका हाथ पर कृपाण से हमला कर उसे काट दिया। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।















Next Story
epmty
epmty
Top