डंपर से रेत उतारते समय बड़ा हादसा- पांच मजदूरों की हो गई मौत

डंपर से रेत उतारते समय बड़ा हादसा- पांच मजदूरों की हो गई मौत

जालना। डंपर से रेत उतारते समय हुए बड़े हादसे में पांच मजदूरों की रेत के नीचे दबकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

शनिवार को महाराष्ट्र के जालना जनपद में हुए बड़े हादसे में रेत उतारते समय अचानक डंपर में भरा रेत मौके पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर जा गिरा। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

शोर शराबे को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। हादसा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से रेत के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन उस समय तक पांच मजदूरों की मौत हो चुकी थी, जबकि कई अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होने के बाद मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मची हुई है, घटना को लेकर विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top