खूब मची उछलकूद नतीजा ढाक के तीन पांत- बंद होगी ज्योति मौर्य की जांच

खूब मची उछलकूद नतीजा ढाक के तीन पांत- बंद होगी ज्योति मौर्य की जांच

प्रयागराज। कई महीने तक चली उछलकूद के बावजूद नतीजा ढांक के तीन पात रहने पर अब पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चल रही जांच का काम बंद किया जा सकता है। पीसीएस पत्नी पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई पुख्ता सबूत नहीं देने वाले पति आलोक मौर्य ने अपनी शिकायत के मामले को वापस ले लिया है। गठित की गई जांच समिति द्वारा अब इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया समेत अन्य सभी सूचना एवं संचार माध्यमों पर पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने पीसीएस अवसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे घमासान का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। एसडीएम ज्योति मौर्य द्वारा धूमनगंज थाने में पति आलोक मौर्य एवं उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए दहेज उत्पीड़न के मामले को वापस लेने की चर्चाओं के बीच यह बात जोर पकड़ रही है कि अब ज्योति मौर्य एवं आलोक मौर्य के बीच समझौता हो सकता है।


उधर आलोक मौर्य द्वारा पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ शासन से की गई भ्रष्टाचार की शिकायत को वापस ले लिए जाने के बाद प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत की ओर से गठित की गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट शासन को भेजने जा रही है। जिससे एसडीएम ज्योति मौर्य के खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार के मामले की जांच बंद हो जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top