खेत पर गई महिला की तेंदुए ने ले ली जान- लोगों ने रोकी ट्रेन- सड़क पर..

खेत पर गई महिला की तेंदुए ने ले ली जान- लोगों ने रोकी ट्रेन- सड़क पर..

चांदपुर। जंगल स्थित खेतों पर गई महिला पर हमला करते हुए तेंदुए ने उसकी जान ले ली। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जवाब जाम लगा दिया। कुछ ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। प्रदर्शन कर रही पब्लिक को देखते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।

शनिवार को बिजनौर जनपद के चांदपुर तहसील के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के पिलाना गांव की रहने वाली 60 वर्षीया महिला संतोष देवी अपने दो बेटों के साथ खेत पर गई थी। जिस समय लड़के खेत पर काम कर रहे थे और महिला डोल पर बैठी हुई देखभाल कर रही थी, तभी जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उसके ऊपर हमला बोल दिया।

जब तक काम कर रहे दोनों लड़के शोर शराबा करके आसपास के किसानों को मौके पर मदद के लिए बुलाते उससे पहले ही तेंदुए ने महिला के चेहरे और शरीर पर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और जंगल की तरफ भाग गया।

मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के कई गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और मृतका के शव को बैलगाड़ी में रखकर चांदपुर-अम्हेडा मार्ग पर जाम लगा दिया। जिस समय ग्रामीण सड़क पर जाम लगा रहे थे उसी समय नजीबाबाद गजरौला पैसेंजर ट्रेन नजदीक से होकर गुजर रही थी।

बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीण पिलाना गांव के रेलवे फाटक पर पहुंच गए और ट्रेन को रोक दिया। रेलवे ट्रैक पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया। मामला बढ़ता हुआ देखकर प्रशासन की ओर से कई थानों की पुलिस मौके पर लगाई गई है। हंगामा कर रहे ग्रामीण और परिजन डीएफओ से लेकर जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने और तेंदुएं को मारकर ठिकाने लगाने की डिमांड कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top