औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग- जला रूई से भरा गोदाम
![औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग- जला रूई से भरा गोदाम औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग- जला रूई से भरा गोदाम](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/12/1977107-whatsapp-image-2025-02-12-at-05294326811447.webp)
हरदोई। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वीरता इंडस्ट्रीज में लगी आग की चपेट में आकर रुई से भरा गोदाम जलकर राख हो गया है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया है, लेकिन हवा की वजह से लगातार भड़क रही आप्ग को बुझाने में परेशानी आ रही है। प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
![](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/12/1977108-whatsapp-image-2025-02-12-at-05294447b5dc3d.webp)
बुधवार को हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र फेस टू में स्थित वीरता इंडस्ट्रीज में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। फैक्ट्री के गोदाम में रखी रुई के आग पकड़ लेने की वजह से चारों तरफ आग की लपटे एवं धुएं के बादल दिखाई देने लगे।
घटना के समय फैक्ट्री के भीतर मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाल कर प्रशासन को आग लगने की घटना की जानकारी दे दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में फायर कर्मियों की मदद कर रहे हैं।
लेकिन रुई में आग तेजी से फैलने के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है, प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र की अन्य फैक्ट्रियों के मालिक भी अपनी सुरक्षा की जांच कर रहे हैं, दमकल विभाग आग पर नियंत्रण पाने में जुटा हुआ है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।