केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग-मची अफरातफरी-राहत कार्य जारी
गाजियाबाद। दिन निकलते ही औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग जाने से भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में रखे ड्रम और सिलेंडर फटने लगे। धमाके की आवाज से लोग बुरी तरह से सहम गए। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की लगभग दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया।
बुधवार की सवेरे थाना कवि नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट संख्या 126 में लगी एक केमिकल फैक्ट्री में किन्ही कारणों से आग लग गई। फैक्ट्री के भीतर काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। आग की गर्माहट से फैक्ट्री के भीतर रखे केमिकल के ड्रम और सिलेंडर फटने शुरू हो गए। जिनके धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों की सांसें अटक गई। पूरे इलाके में आसमान पर काला धुंआ ही धुंआ दिखाई देने लगा। मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही दमकल की लगभग दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। जिला अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग अभी भी आग बुझाने के काम में जुटा हुआ है।