तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भयंकर आग- पेंट शोरूम में लगी आग से हड़कंप
प्रयागराज। घनी आबादी के भीतर स्थित पेंट शोरूम के अंदर भयंकर आग लग जाने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। तीन मंजिला मकान के घनी आबादी में होने की वजह से अन्य लोगों में भगदड़ जैसे हालात हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों के माध्यम से आग पर काबू पाया है।
प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले राजीव पटेल के तीन मंजिला मकान के नीचे स्थित पेंट शोरूम में रविवार की देर रात अचानक से आग लग गई। घटना स्थल से होकर गुजर रहे लोगों ने जब दुकान के भीतर से धुआं निकलते हुए देखा तो उनके द्वारा शोर शराब किए जाने से राजीव और उसके परिवार के लोगों को पेट शोरूम के भीतर आग लगने की जानकारी हुई।
जिस समय तक वह नीचे उतरकर मौके पर पहुंचे उस समय तक आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। घटना स्थल पर जमा हुए लोगों ने मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग कम होने की बजाय लगातार भडकती हुई जा रही थी। घनी आबादी के बीच पेंट शोरूम में आग लगने की इस घटना से आसपास रहने वाले लोगों में खलबली सी मच गई और मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए।
इसी बीच कैंट पुलिस और अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉक्टर आरके पांडे अपनी टीम के साथ आग बुझाने की गाड़ी लेकर पहुंचे। फायर कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलते हुए मकान के दूसरे एवं तीसरे तल पर फंसे तकरीबन 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर टेंडर की मदद से तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका है। आग लगने की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।