नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग- लकड़ी एवं पॉलीथिन की वजह से...

लखनऊ। औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री के स्टोर रूम में लगी आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसमान को धुएं के काले बादलों से पाट दिया। आग की लपटें देखकर आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधा दर्जन से अधिक आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर के नादरगंज स्थित नमकीन बनाने वाली महेश नमकीन फैक्ट्री के स्टोर रूम में आग लग गई। मौके पर लकड़ी एवं पॉलीथिन मौजूद रहने की वजह से आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया।
आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री में लगी आग को पहले तो मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पानी आदि के माध्यम से बुझाने की कोशिश की। लेकिन बेकाबू हुई आग ने जब भीषण रूप अख्तियार कर लिया तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एफएसओ सरोजिनी नगर सुमित प्रताप सिंह दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और आगे की लपटों को काबू में लाने का काम शुरू किया। लेकिन दो गाड़ियों के कम रहने पर आलमबाग एवं हजरतगंज फायर स्टेशन से चार अन्य गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। घंटों की मशक्कत के बाद फायरकर्मी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं।